भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 3RD T20I) के बीच तीसरा टी20 मैच डेढ़ घंटे की देरी से यानि भारतीय समय के हिसाब से रात 9:30 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
बता दें कि पांच मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से संतुलित है। भारत ने त्रिनिदाद में पहला मुकाबला 68 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की लीड हासिल की थी। लेकिन वेस्टइंडीज ने सेंट किट्स में पलटवार करते हुए दूसरे मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला खड़ी की है। अब दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और निकोलस पूरन आज का मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के लिए खेलेंगे।
हर्षल पटेल चोट के कारण बाहर
टीम इंडिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने चोट के कारण दूसरा टी20 मुकाबला नहीं खेला था। जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने बताया था कि वे तीसरे टी20 के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी पसली (Rib Injury) में चोट है।
भारतीय टीम में एक बदलाव
वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीसरे टी20 मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को इस मैच में आराम दिया गया है। उनकी जगह दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को शामिल किया गया है। बता दें कि हुड्डा बैटिंग ऑलराउंडर हैं। वे ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। वहीं वेस्टइंडीज ने एक बदलाव करते हुए ओडियन स्मिथ के स्थान पर डोमिनिक ड्रेक्स को खिलाया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, अकील होसैन, डोमिनिक ड्रेक्स, डेवोन थॉमस, अलजारी जोसेफ, ओबेड मकॉय