पोर्ट ऑफ स्पेन (Port of Spain) में टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। इस मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ खेल रही है। जहां प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की जगह तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को मौका दिया गया है। इसी के साथ 25 वर्षीय आवेश खान भारत के लिए वनडे में डेब्यू (ODI Debut) करने वाले 244वें खिलाड़ी बन गए हैं।
आवेश खान भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले 244वें खिलाड़ी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) के लिए आज का दिन और क्वीन्स पार्क ओवल (Queen’s Park Oval) का मैदान यादगार बन गया है। जी हां उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू कर लिया है। वे ऐसा करने वाले भारत के 244वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इसी साल फरवरी में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में पर्दापर्ण किया था। तब वे टी20I में डेब्यू करने वाले 96वें भारतीय बने थे।
आवेश के करियर की बात करें तो उन्होंने 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 8 पारियों में 8 विकेट लिए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 18 रन देकर 4 विकेट का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
साल 2022 में वनडे में डेब्यू करने वाले भारतीय
साल 2022 में आवेश खान 50 ओवर के प्रारूप में डेब्यू करने वाले तीसरे भारतीय बने। उनसे पहले इस साल ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (242वें) और दीपक हुड्डा (243वें) ने भी डेब्यू किया है। वेंकटेश अय्यर को जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था। वहीं हुड्डा ने फरवरी 2022 में अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्दापर्ण किया था।
साल 2022 में वनडे में डेब्यू करने वाले भारतीय
वेंकटेश अय्यर (242) vs साउथ अफ्रीका, 19 जनवरी 2022
दीपक हुड्डा (243) vs वेस्टइंडीज, 6 फरवरी 2022
आवेश खान (244) vs वेस्टइंडीज, 24 जुलाई 2022