टीम इंडिया ने श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ एशिया कप 2022 (Asia Cup) के तीसरे सुपर-4 मैच में एक बड़ा बदलाव किया है। इसके पहले बता दें कि श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टूर्नामेंट में तीसरी बार टॉस हारा है। साथ ही ये तीसरा मौका है जब भारत टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करेगा।
गौरतलब हो कि टीम इंडिया के लिए ये करो या मरो वाला मैच है। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम फाइनल की राह में एक कदम और आगे बढ़ जाएगी। इसके विपरीत मैच गंवाने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम को फाइनल में एंट्री पाने के लिए दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर करना पड़ेगा। इस स्थिति से बचने और फाइनल की दौड़ में खुद को बरकरार रखने के लिए भारत को हर हाल में श्रीलंका के खिलाफ आज जीत हासिल करनी होगी।
भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
श्रीलंका के विरुद्ध अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन (Team India’s Playing XI) में एक फेरबदल किया है। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) के लिए जगह खाली करनी पड़ी है। बता दें कि अश्विन पिछले तीनों मैच में बेंच का हिस्सा थे।
रवि बिश्नोई की बात करे तो वे पाकिस्तान के विरुद्ध पिछले मुकाबले में भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट झटका था। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की थी। तब 3 मैचों में उन्होंने एक फॉर विकेट हॉल करते हुए 69 रन के बदले 8 विकेट झटके थे।
इस प्रकार है भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह