IND vs SA 2nd T20 Playing XI: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरा टी20 सेंट जॉर्ज पार्क में रात 8:30 बजे से खेला जाना है। इस बार टॉस तय समय 8:00 बजे हुआ। टॉस दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मारक्रम (Aiden Markram) ने जीता और (Suryakumar yadav) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
भारत की प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रेस्ट करने के बाद शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने वापसी कर ली है। इन प्लेयर्स की वापसी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ रहा है।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर भी दूसरे टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। इन तीनों की जगह क्रमशः तिलक वर्मा, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को शामिल किया गया है।
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI
भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए एडेन मारक्रम की अगुवाई में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-
रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यु ब्रीट्जके, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेन्सन, एनडाइल फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएट्जी, लिजाड विलियम्स, तबरेज शामसी