टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) दूसरा टी20 खेलने गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम पहुंच गई है। मेहमानों के लिए आज मुकाबला करो या मरो वाला है। याद दिला दें कि साउथ अफ्रीका को विशाखापत्तनम में पहले मैच में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में यदि वे आज का मैच गंवा देते हैं, तो सीरीज भी गंवा देंगे। इसके उलट भारतीय टीम अगर आज का मैच जीत लेती हैं, तो वे सीरीज भी जीत लेंगे।
टॉस
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है। पहले टी20 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतने के बाद क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया था।
भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं
साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन जस की तस है। वे आज का मुकाबला बिना किसी बदलाव के खेल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम एक बदलाव एक साथ खेल रही है। उनके लिए लेग स्पिनर तबरेज शामसी की जगह तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी टीम में आए हैं।
IND vs SA 2nd T20, दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), रिले रोसोव, ऐडन मारक्रम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, केशव महाराज, एनरिच नोर्टजे