Search
Close this search box.

IND vs SA 2023 Schedule: भारत का साउथ अफ्रीका दौरा घोषित, 10 दिसंबर को पहला मैच, देखें पूरा शेड्यूल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA 2023 Schedule: भारत का साउथ अफ्रीका दौरा घोषित, 10 दिसंबर को पहला मैच, देखें पूरा शेड्यूल
IND vs SA Schedule 2023

India in South Africa 2023 Schedule: टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में 5 टी20 मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से धोया। होम ग्राउंड में जीत का परचम लहराने के बाद अब विदेश में खेलने की बारी है। जी हां भारत के साउथ अफ्रीका दौरे (India Tour of South Africa 2023) का ऐलान हो गया है। इस दौरे पर टीम इंडिया सभी फॉर्मेट मिलाकर कुल 8 मुकाबले खेलेगी।

2 साल बाद साउथ अफ्रीका जाएगा भारत

भारतीय टीम 2 साल बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। इसके पहले टीम इंडिया ने दिसंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। तब 3 टेस्ट और 3 वनडे मैच का आयोजन हुआ था। केएल राहुल की कप्तानी में भारत को वनडे सीरीज 3-0 से गंवानी पड़ी थी। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।

अब 2 साल बाद भारत के पास हिसाब-किताब बराबर करने का शानदार मौका होगा। यही नहीं आगामी टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भी ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण होगा।

IND vs SA 2023: एक नजर शेड्यूल पर

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर को टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा। इसके बाद 17 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। दौरे के आखिरी में 26 दिसंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन होगा। भारत-साउथ अफ्रीका 2023 पूरा शेड्यूल इस प्रकार है-

मैचकबकहां
पहला टी2010 दिसंबरडरबन
दूसरा टी2012 दिसंबरसेंट जॉर्ज पार्क
तीसरा टी2014 दिसंबरजोहांसबर्ग
पहला वनडे17 दिसंबरजोहांसबर्ग
दूसरा वनडे19 दिसंबरसेंट जॉर्ज पार्क
तीसरा वनडे21 दिसंबरपार्ल
पहला टेस्ट26 दिसंबरसेंचुरियन
दूसरा टेस्ट03 जनवरीकेपटाउन
IND vs SA 2023 पूरा शेड्यूल

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें