टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से फतेह कर ली है। हैदराबाद में आखिरी टी20 मुकाबले में मेजबान टीम में कंगारुओं को 6 विकेट से पराजित कर सीरीज अपने नाम की। याद दिला दें कि मोहाली में मेहमानों ने 4 विकेट से भारत को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बैक-टू-बैक दोनों मैच जीतकर सीरीज भी जीत ली।
अब साउथ अफ्रीका से होगी भिड़ंत
ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीका भारत का दौरा करेगा। वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय टीम अपनी आखिरी टी20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर तीन टी20 मुकाबलों के अलावा तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे। भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पहला टी20 मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इसके बाद गुवाहटी में 2 अक्टूबर को दूसरा मैच आयोजित होगा। तीसरा और आखिरी मैच इंदौर में 4 अक्टूबर को होगा।
वनडे सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर को लखनऊ में होगा। इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) रांची का रुख करेंगे, जहां 8 अक्टूबर को दूसरा वनडे खेला जाएगा। दौरे का आखिरी और तीसरा वनडे दिल्ली की मेजबानी में 11 अक्टूबर को आयोजित होगा।
भारत और साउथ के बीच टी20 और वनडे का शेड्यूल
पहला टी20- 28 सितंबर, तिरुवनंतपुरम
दूसरा टी20- 2 अक्टूबर, गुवाहाटी
तीसरा टी20- 4 अक्टूबर, इंदौर
पहला वनडे- 6 अक्टूबर, लखनऊ
दूसरा वनडे- 9 अक्टूबर, रांची
तीसरा वनडे- 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत और साउथ अफ्रीका का टी20 स्क्वाड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कोविड-19 से संक्रमित मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव और पीठ में चोट की समस्या से जूझ रहे दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता है।
साउथ अफ्रीका टीम: टेंबा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंडरिक्स, ऐडन मारक्रम, डेविड मिलर, रिले रोसौव, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), हेनरिच क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, केशब महाराज, लुंगी एंगिडी, एनरिक नोर्टजे, कगिसो रबाडा, तबरेज शामसी