Rain in IND vs SA 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन (Kingsmead Durban) में होने वाले पहले टी20 मैच में बारिश ने धावा बोल दिया है। लगातार बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका। नतीजतन मुकाबला रद्द कर देना पड़ा। बता दें कि भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से टॉस होना था। जबकि 7:30 बजे से मैच शुरू होना था।
ताजा अपडेट के हिसाब से किंग्समीड ग्राउंड में बारिश जारी है। मैदान अभी भी कवर्स से ढका हुआ है। बता दें कि पूरे 20-20 ओवर का मैच खेलने की समय सीमा रात 8:10 बजे थी। 9:30 तक इंतजार करने के बाद भी परिस्थितियां नहीं बदली। अंततः लगातार बारिश के कारण अम्पायर्स को मजबूरन मैच रद्द करने का फैसला लेना पड़ा।
डरबन में पहला टी20 धुलने के बाद अब दूसरा मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क (St. George’s Park, Gqeberha) में 12 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा।