Search
Close this search box.

IND vs SA 1st T20: चाहर-अर्शदीप ने मचाई तबाही, बना दिया इतिहास, 16 साल के टी20 इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

IND vs SA 1st T20: चाहर-अर्शदीप ने मचाई तबाही, बना दिया इतिहास, 16 साल के टी20 इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
IND vs SA 1st T20: चाहर-अर्शदीप ने मचाई तबाही, बना दिया इतिहास, 16 साल के टी20 इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बैटिंग का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रोटियाज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान टेंबा बावुमा और क्विंटन डिकॉक की ओपनिंग जोड़ी एक रन बनाकर टूट गई। इसके बाद दीपक चाहर (Deepak Chahar) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने मिलकर साउथ अफ्रीका के खेमें में खलबली मचा दी।

चाहर और अर्शदीप बरपाया कहर

दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह की जोड़ी ने घातक गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की आधी टीम को महज 2.3 ओवर में डग-आउट वापस भेज दिया। मेहमानों ने 15 गेंदों में महज 9 रन बनाए और 5 विकेट गंवा दिए। सबसे पहले चाहर ने टेंबा बावुमा को पहले ओवर की छठवीं गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। इसके अगले ही ओवर में अर्शदीप ने क्विंटन डिकॉक को चलता किया।

इसके बाद अर्शदीप सिंह ने रिले रोसोव और डेविड मिलर को बैक-टू-बैक गेंदों पर आउट कर दिया। तभी चाहर ने ट्रिस्टन स्टब्स को भी ड्रेसिंग रूम की राह दिखा दी। साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। रिले रोसौव, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स गोल्डन डक बनाकर आउट हुए। वहीं बावुमा 4 गेंदों का सामना करने के बाद शून्य पर चलते बने। जबकि डिकॉक ने एक रन बनाया।

दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने सबसे तेज झटके पहले 5 विकेट

16 साल के टी20 इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने सबसे कम गेंद या ओवर में सामने वाली टीम के पहले 5 विकेट झटके हैं। टीम इंडिया की तरफ से दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने केवल 2.3 ओवर यानि 15 गेंदों में साउथ अफ्रीका के पहले 5 विकेट गिरा दिए।