Search
Close this search box.

IND vs SL 3rd T20: रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को देंगे डेब्यू का मौका, प्लेइंग 11 में इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SL 3rd T20: रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को देंगे डेब्यू का मौका, प्लेइंग 11 में इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
भारतीय टीम

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) एक और टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है। उन्होंने धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला 7 विकेट से जीता और सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। अब तीसरा टी20 आज यानि 27 फरवरी को धर्मशाला में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। चूंकि टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा बेंच में बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।

तीसरे टी20 में रोहित शर्मा कर सकते हैं 3 बदलाव

पहले 2 मैचों की बात करें तो भारतीय प्लेइंग 11 जस की तस थी। ऐसे में कप्तान रोहित तीसरे टी20 में बाहर बैठे खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। पहला बदलाव रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के रूप में हो सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों टी20 खेलने वाले लेग स्पिनर बिश्नोई को इस बार एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। उनको युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के स्थान पर उतारा जा सकता है।

इसके अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) भी अपने टी20 करियर का दूसरा मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उनको हर्षल पटेल (Harshal Patel) की जगह खिलाया जा सकता है।

ईशान किशन को मिल सकता है आराम

शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को तीसरे और आखिरी टी20 में आराम दिया जा सकता है। बता दें कि दूसरे टी20 के दौरान लाहिरु कुमारा की 146 किमी प्रतिघंटे वाली गेंद ईशान के हेलमेट में जा लगी थी। जिसके बाद वे हेलमेट निकालकर मैदान पर बैठ गए थे। हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी और 16 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ऐसी स्थिति में तीसरे टी20 में ईशान किशन के खेलने पर संशय बना हुआ है। उनकी जगह मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) टी20 में डेब्यू करते हुए दिख सकते हैं। जहां रोहित और मयंक की जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है। विकेटकीपर की भूमिका में संजू सैमसन (Sanju Samson) नजर आ सकते हैं। बता दें कि मयंक को ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, आवेश खान

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें