पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने मचाया कोहराम, रोहित को पछाड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया के ऐसे नंबर 1 बल्लेबाज बने

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने मचाया कोहराम, रोहित को पछाड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया के ऐसे नंबर 1 बल्लेबाज बने
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने मचाया कोहराम, रोहित को पछाड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया के ऐसे नंबर 1 बल्लेबाज बने

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मध्य एशिया कप 2022 के सुपर-4 के दूसरे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 32वां अर्धशतक जमाया। उनकी 60 रनों की धमाकेदार पारी के बलबूते टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद 181 रन बोर्ड पर लगाए।

इसके अलावा रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 28-28 रनों की पारी खेली। जबकि दीपक हुड्डा के बल्ले से 16 रन निकले। विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस अर्धशतकीय पारी के दम पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पछाड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड पर कब्जा कर लिया है।

विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पछाड़ा

विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से बैक-टू-बैक फिफ्टी निकली। इसके पहले हांगकांग के विरुद्ध विराट ने 44 बॉल में 59 रनों की नाबाद पारी खेलकर अर्धशतक जमाया था। तब उन्होंने टी20 में 31वीं फिफ्टी पूरी की थी। अब विराट टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पचास प्लस रनों की पारी खेलने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रोहित को पछाड़कर इस विश्व रिकॉर्ड पर कब्जा जमाया।

इस मैच के पहले तक रोहित और कोहली 31-31 पचास प्लस रनों की पारी के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर थे। रोहित ने 135 टी20 मैचों में 4 शतक और 27 अर्धशतक की सहायता से 31 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया। वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने 102 मैचों में 3462 रन बनाते हुए 32 अर्धशतक लगाए। टी20I में सबसे ज्यादा 50 प्लस रनों की पारी

विराट कोहली- 32

रोहित शर्मा- 31

बाबर आजम- 27

डेविड वॉर्नर- 23

मार्टिन गप्टिल- 22

60 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली

पाकितान के खिलाफ विराट कोहली 44 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। वे दुर्भाग्पूर्ण ढंग से आसिफ अली के हाथों रनआउट हुए। उन्होंने छोटी-छोटी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारियां करते हुए टीम इंडिया को 170 का स्कोर पार कराया।

ताजा कहानियां