Search
Close this search box.

IND vs PAK: 60 रनों की पारी के बावजूद विराट कोहली ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, अनचाहे रिकॉर्ड में बने नंबर 1

IND vs PAK: 60 रनों की पारी के बावजूद विराट कोहली ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, अनचाहे रिकॉर्ड में बने नंबर 1
IND vs PAK: 60 रनों की पारी के बावजूद विराट कोहली ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, अनचाहे रिकॉर्ड में बने नंबर 1

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) के हाथों टीम इंडिया (Team India) को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। एक गेंद बाकी रहते पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 182 रनों का टारगेट पूरा कर मैच अपने नाम कर लिया। 20 बॉल में 42 रन बनाने वाले मोहम्मद नवाज प्लेयर ऑफ द मैच बने। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) के 11 बॉल में 60 रनों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद 181 रन बनाए थे। रनमशीन के टी20 अंतरराष्ट्रीय की ये 32वीं फिफ्टी रही। उन्होंने एशिया कप के 15वें संस्करण में बैक-टू-बैक अर्धशतक लगाया। लेकिन कोहली की ये पारी टीम के काम नहीं आई। इसी के साथ कोहली ने नाम अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया।

विराट कोहली के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ

भले ही विराट कोहली के बल्ले से 60 रनों की उम्दा इनिंग देखने को मिली। लेकिन वे हारे हुए टी20I मैचों में सबसे ज्यादा 50 प्लस रनों की पारी खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। भारत की हार में कोहली का ये दसवां पचासा है। इस अनचाहे रिकॉर्ड की लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी हैं, जिनके 8 पचास प्लस स्कोर के बावजूद टीम को मैच गंवाना पड़ा।

इसके बाद जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मासाकाद्जा, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर शामिल हैं। इन तीनों बल्लेबाजों के नाम अपनी-अपनी टीम की हार में 7 अर्धशतक लगाने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है।

टी20I में टीम की हार में सर्वाधिक 50 प्लस का स्कोर

विराट कोहली- 10

फाफ डुप्लेसी- 8 (1 शतक, 7 अर्धशतक)

हैमिल्टन मासाकाद्जा- 7

निकोलस पूरन- 7

डेविड वॉर्नर- 7