IND vs NZ Semi-final Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भिड़ने को तैयार है। मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में कीवियों से मिली हार का बदला लेने को बेताब होगी। वहीं न्यूजीलैंड की निगाहें एक बार फिर भारत को पराजित कर फाइनल में जगह बनाने पर होगी।
भारत ने चुनी बल्लेबाजी
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। रोहित के अनुसार पिच बैटिंग के लिए अच्छी है। टॉस गंवाने कीवी कप्तान केन विलियमसन ने भी पहले बैटिंग की इच्छा जताई है।
एक नजर प्लेइंग XI पर
भारत की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में बिना किसी बदलाव के उतरने का फैसला लिया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड भी बिना किसी फेरबदल के खेल रही है।
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लेथम (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट