HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ 3rd T20: चहल के पास एक और रिकॉर्ड में...

IND vs NZ 3rd T20: चहल के पास एक और रिकॉर्ड में नंबर 1 बनने का मौका, इस बार खतरे में बुमराह का रिकॉर्ड

IND vs NZ 3rd T20: चहल के पास एक और रिकॉर्ड में नंबर 1 बनने का मौका, इस बार खतरे में बुमराह का रिकॉर्ड
IND vs NZ 3rd T20: चहल के पास एक और रिकॉर्ड में नंबर 1 बनने का मौका, इस बार खतरे में बुमराह का रिकॉर्ड

लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भारत के नंबर 1 टी20 गेंदबाज बने थे। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को पीछे छोड़ते हुए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

- Advertisement -

अब भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand 3rd T20) के बीच तीसरा मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमें सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगी। इस मैच में चहल को एक और कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका मिलेगा। इस बार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रिकॉर्ड दांव पर होगा।

बुमराह को पछाड़ चहल के पास नंबर 1 बनने का मौका

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम है। बुमराह ने कीवियों के खिलाफ 10 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। वहीं फिरकी गेंदबाज चहल के खाते में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध 14 टी20 मुकाबलों में 11 विकेट हैं।

- Advertisement -

इस स्थिति में अहमदाबाद में होने वाले तीसरे मैच में अगर चहल 2 विकेट लेने में कामयाब रहते हैं, तो वे बुमराह को पीछे छोड़ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टी20I विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

ब्लैक कैप्स के विरुद्ध टी20 में सबसे अधिक शिकार करने वाले भारत के खिलाड़ियों में 9 विकेट के साथ भुवनेश्वर तीसरे पायदान पर विराजमान हैं। इसके बाद 8-8 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर शामिल हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर