HomeIndia vs New Zealandसूर्यकुमार के निशाने पर रिजवान-अफरीदी समेत 3 पाकिस्तानी दिग्गजों का रिकॉर्ड, बस...

सूर्यकुमार के निशाने पर रिजवान-अफरीदी समेत 3 पाकिस्तानी दिग्गजों का रिकॉर्ड, बस एक काम से टूटेंगे तीनों के रिकॉर्ड

सूर्यकुमार के निशाने पर रिजवान-अफरीदी समेत 3 पाकिस्तानी दिग्गजों का रिकॉर्ड, बस एक काम से टूटेंगे तीनों के रिकॉर्ड
सूर्यकुमार के निशाने पर रिजवान-अफरीदी समेत 3 पाकिस्तानी दिग्गजों का रिकॉर्ड, बस एक काम से टूटेंगे तीनों के रिकॉर्ड

टीम इंडिया न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ बुधवार को अहमदाबाद में सीरीज जीतने उतरेगी। इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के निशाने पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का रिकॉर्ड होगा।

- Advertisement -

रिजवान-अफरीदी समेत 3 पाकिस्तानी दिग्गजों से आगे निकलेंगे सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव जब बुधवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल टी20 खेलने उतरेंगे तब उनके पास एक तीर से 3 बड़े निशाने लगाने का मौका होगा। दरअसल टी20 इंटरनेशनल में मोहम्मद रिजवान, शाहिद अफरीदी और मोहम्मद हफीज 11 प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार भी 11 बार इस खिताब को हासिल कर चुके हैं। गौरतलब हो कि लखनऊ में 26 रनों की नाबाद पारी के लिए वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। अब अगर तीसरे मैच में सूर्या एक बार फिर इस अवॉर्ड को अपने नाम करते हैं, तो टी20I में उनका ये 12वां प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब होगा।

- Advertisement -

इस स्थिति में सूर्यकुमार पाकिस्तान के रिजवान, अफरीदी और हफीज को पछाड़ कर इस लिस्ट में रोहित शर्मा के साथ तीसरे नंबर पर विराजमान हो जाएंगे।

टी20I में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 115 मैचों में 15 बार इस खिताब को हासिल किया। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 13 और रोहित शर्मा 12 बार इस अवॉर्ड के लिए चुने गए। वहीं रिजवान, अफरीदी, हफीज, वॉर्नर और सूर्यकुमार के खाते में 11 प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर