Search
Close this search box.

IND vs NZ: DLS नियम से टाई हुआ तीसरा टी20, सीरीज 1-0 से भारत के नाम, जानिए कौन बना प्लेयर ऑफ द सीरीज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs NZ: DLS नियम से टाई हुआ तीसरा टी20, सीरीज 1-0 से भारत के नाम, जानिए कौन बना प्लेयर ऑफ द सीरीज
IND vs NZ: DLS नियम से टाई हुआ तीसरा टी20, सीरीज 1-0 से भारत के नाम, जानिए कौन बना प्लेयर ऑफ द सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में तीसरा टी20 मुकाबला टाई हो गया है। बता दें कि न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 160 रन ऑलआउट हो गया था। जवाब में टीम इंडिया ने 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे। तभी बारिश का आगमन हुआ और मैच आगे नहीं खेला जा सका। डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से स्कोर 9 ओवर में 75 रन होता है। अगर भारत का स्कोर 9 ओवर में 4 विकेट पर 76 रन होता तो भारत यह मैच जीत जाता।

1-0 से सीरीज टीम इंडिया के कब्जे में

तीसरा टी20 टाई होते ही तीन मैचों की टी20 सीरीज पर टीम इंडिया का 1-0 से कब्जा हो गया है। बता दें कि वेलिंगटन में पहला मुकाबला टॉस बिना रद्द हो गया था। इसके बाद माउंट मौंगानुई में भारत ने मेजबानों को 65 रन से मात देकर 1-0 की बढ़त हासिल की थी।

9 ओवर में भारत 4 विकेट पर 75 रन

बारिश के कारण मैच रोके जाने तक भारतीय टीम ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन जोड़ लिए थे। हार्दिक पांड्या 18 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे थे। जबकि दीपक हुड्डा ने 9 रन बना लिए थे। आउट होने वाले खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव ने 13, ऋषभ पंत ने 11, ईशान किशन ने 10 और श्रेयस अय्यर ने 0 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं एक विकेट एडम मिलने और एक विकेट ईश सोढ़ी को मिला।

न्यूजीलैंड की पारी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने सभी विकेट खोने के बाद 19.4 ओवर में 160 रनों का स्कोर बनाया। विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से अर्धशतक देखने को मिले। कॉनवे ने 49 बॉल में 59 रनों की पारी खेली। जबकि फिलिप्स के बल्ले से 33 बॉल में 54 रन आए। मार्क चैपमैन ने 12 और डेरिल मिशेल ने 10 रन बनाए। बाकी के खिलाड़ी दहाई का अंक भी पार नहीं कर सके।

मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के नाम 4-4 विकेट

मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने मिलकर न्यूजीलैंड के 8 खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम वापस रवाना किया। सिराज ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं अर्शदीप ने 4 ओवर में 37 रन के बदले 4 सफलताएं हासिल की। दोनों खिलाड़ियों ने अपने टी20आई करियर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। सीरीज का पहला मैच खेल रहे हर्षल पटेल के खाते में एक विकेट आया।

सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड

2 मैचों में 124 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। गौरतलब हो कि पिछले मैच में 111 रनों का नाबाद शतक लगाया था। इसके अलावा 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें