Search
Close this search box.

IND vs NZ 3rd T20: आते ही सूर्यकुमार ने शुरू कर दी ताबड़तोड़ बैटिंग, तोड़ दिया एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs NZ 3rd T20: आते ही सूर्यकुमार ने शुरू कर दी ताबड़तोड़ बैटिंग, तोड़ दिया एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड
IND vs NZ 3rd T20: आते ही सूर्यकुमार ने शुरू कर दी ताबड़तोड़ बैटिंग, तोड़ दिया एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड

अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में पहला विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की। बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने पारी आगे बढ़ाई।

दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 80 रनों की साझेदारी की और स्कोर 87 तक पहुंचाया। ईश सोढ़ी ने त्रिपाठी को 44 के स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बैटिंग करने आए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सूर्यकुमार यादव ने एबी डिविलियर्स को पछाड़ा

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सूर्यकुमार ने साउथ अफ्रीका के मिस्टर 360 यानी एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है। डिविलियर्स ने 78 टी20I में 10 अर्धशतक की मदद से 1672 रन बनाए थे।

उधर 24 रनों की तूफ़ानी पारी की बदौलत सूर्यकुमार ने 48 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 46 पारियों में 46.52 की औसत से 1675 रन बना लिए हैं। इन 46 पारियों में सूर्या ने 3 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए।

सूर्या की तूफ़ानी पारी पर एक नजर

सूर्यकुमार ने अहमदाबाद में तूफ़ानी पारी का नजारा पेश किया। उन्होंने 184 की स्ट्राइक रेट से 13 गेंदों में 24 रन जड़ दिए। इस पारी में उनके बल्ले से 2 छक्के और 1 चौका निकला। उनको ब्लेयर टिकनर ने माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें