IND vs NZ 1st T20: बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 रद्द, अब रविवार को दूसरा मैच

IND vs NZ 1st T20: बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 रद्द, अब रविवार को दूसरा मैच
IND vs NZ 1st T20: बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 रद्द, अब रविवार को दूसरा मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से खेला जाना था। लेकिन वेलिंगटन में बारिश की लुका-छुपी के बीच टॉस भी नहीं हो सका। काफी इंतजार के बाद जब बारिश नहीं थमी तब अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला सुना दिया।

बता दें कि मैच का कट-ऑफ टाइम दोपहर 2 बज कर 46 मिनट था। लेकिन करीब दोपहर 1:20 बजे मैच रद्द कर दिया गया।

अब दूसरा टी20 रविवार, 20 नवंबर को माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा। उम्मीद है कि हमें दूसरे मैच का नतीजा देखने को मिलेगा। इसके बाद तीसरा मुकाबला नेपियर में 22 नवंबर को खेला जाएगा। टी20 सीरीज की समाप्ति के बाद 25 नवंबर से 30 नवंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

भारत और न्यूजीलैंड का टी20 स्क्वाड

भारत– हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड– केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लोकी फर्ग्युसन, डेरिल मिशेल, एडम मिलने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment