India vs Leicestershire 3:00 बजे शुरू होगा भारत और लेस्टरशर के बीच मैच, ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच

India vs Leicestershire 3:00 बजे शुरू होगा भारत और लेस्टरशर के बीच मैच, ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच
India vs Leicestershire 3:30 बजे शुरू होगा भारत और लेस्टरशर के बीच मैच, ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच

टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांचवां और एकमात्र टेस्ट 1 जुलाई से बर्मिंगहम में खेलना है। उसके पहले भारतीय टीम लेस्टरशर (Leicestershire) के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा लेगी। ये मैच 23 जुलाई से भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से खेला लेस्टर के ग्रैस रोड में खेला जाएगा।

लेस्टरशर की तरफ से खेलेंगे भारत के चार खिलाड़ी

इस प्रैक्टिस मैच में लेस्टरशर (Leicestershire) की तरफ से भारत के चार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। जी हां चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लेस्टरशर के लिए खेलेंगे। यानी ये चारों खिलाड़ी अपने ही देश के खिलाड़ियों के साथ दो-दो हाथ करेंगे। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा को जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी करते देखना बेहद रोमांचक होगा। बता दें कि टीम इंडिया की कमान जहां रोहित शर्मा संभालेंगे, वहीं लेस्टरशर की टीम सैम्युल इवान्स (Samuel Evans) की अगुवाई में खेलगी। एक नजर दोनों टीमों के स्क्वाड पर-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस हनुमा विहारी, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव

लेस्टरशर: सैम्युल इवान्स (कप्तान), रेहान अहमद, सैम्युल बेट्स (विकेटकीपर), नाथन बोले, विल डेविस, जोए एविसन, लुइस किम्बर, एबिडिन सकंडे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा

कहां देखें भारत और लेस्टरशर का लाइव प्रसारण

भारत और लेस्टरशर (India vs Leicestershire) के बीच होने वाला चार दिनों का अभ्यास मैच भारत में किसी भी टीवी चैनल पर प्रसारित नहीं होगा। हालांकि क्रिकेट प्रेमी लेस्टरशर के यूट्यूब चैनल फॉक्सेस टीवी (Foxes TV) पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) देख सकते हैं।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment