Search
Close this search box.

DAY 3: इंग्लैंड की पहली पारी 284 रनों पर समाप्त, भारत को 132 रन की लीड, सिराज ने चटकाए 4 विकेट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
DAY 3: इंग्लैंड की पहली पारी 284 रनों पर समाप्त, भारत को 132 रन की लीड, सिराज ने चटकाए 4 विकेट
DAY 3: इंग्लैंड की पहली पारी 284 रनों पर समाप्त, भारत को 132 रन की लीड, सिराज ने चटकाए 4 विकेट

IND vs ENG 5TH TEST, DAY 3: भारत के 416 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी तीसरे दिन 284 रनों पर सिमट गई। 284 के स्कोर पर ढेर होते ही भारत को 132 रनों की अच्छी-खासी बढ़त हाथ लगी। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने शतक लगाया। उन्होंने 140 बॉल में 106 रनों की शतकीय पारी खेलकर टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा। बेयरस्टो की इस शानदार पारी पर मोहम्मद शमी ने लगाम लगाया। विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने 36 रनों का योगदान दिया। वहीं जो रूट ने 31 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 25 रनों की इनिंग खेली।

मोहम्मद सिराज ने झटके 4 विकेट

बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने 68 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले। जबकि मोहम्मद सिराज ने इंग्लिश टीम के चार खिलाड़ियों को चलता किया। उन्होंने 11.3 ओवर में 66 रन के बदले 4 शिकार किए। ये सिराज के टेस्ट करियर का तीसरा चार विकेट हॉल है। मोहम्मद शमी ने 2 सफलताएं अर्जित की। वहीं एक सफलता शार्दूल ठाकुर के खाते में आई।

भारत की पहली पारी

ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के शतक के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रनों का स्कोर बनाया था। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाते हुए 146 रनों की पारी खेली थी। वहीं चोट से यादगार वापसी करने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने तीसरा टेस्ट शतक लगाया। उनके बल्ले से 104 रनों की पारी निकली। इन दोनों धुरंधरों के अलावा कप्तान जसप्रीत बुमराह ने धुआंधार 16 गेंदों में 31 रन बनाए थे।

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 60 रन खर्च कर पांच विकेट लिए थे। जबकि मैटी पॉट्स को 2 विकेट हाथ लगे थे। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और जो रूट ने एक-एक विकेट लिया।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें