HomeIndia vs EnglandIND vs ENG 4th Test: अश्विन ने खोला पंजा, बना डाला महारिकॉर्ड,...

IND vs ENG 4th Test: अश्विन ने खोला पंजा, बना डाला महारिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1

IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड की टीम ने रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत को 192 रन का लक्ष्य दिया है। आर अश्विन (R Ashwin) की घातक गेंदबाजी के बलबूते भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 पर समेट दी। इस दौरान आर अश्विन ने इंग्लिश टीम के पांच विकेट चटकाए। उन्होंने 15.5 ओवर में 51 रन खर्च कर 5 विकेट निकाले। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 35वां फाइव विकेट हॉल किया।

- Advertisement -

अब आर अश्विन (R Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 99 टेस्ट मैचों की 187 पारियों में 35 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया। इसके अलावा अश्विन ने अपने टेस्ट जीवन में 501 विकेट भी लिए हैं। सबसे ज्यादा बार एक पारी में 5 विकेट लेने के मामले में अश्विन ने अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। कुंबले ने 132 टेस्ट की 236 पारी में 619 विकेट के दौरान 35 बार फाइव विकेट हॉल किया था।

एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक एक पारी में पांच विकेट लेने वाले वर्ल्ड के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। वे अनिल कुंबले के साथ चौथा स्थान साझा कर रहे हैं। इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन सबसे आगे है। मुरलीधरन के खाते में 67 पंजा दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 37 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। तीसरे नंबर पर 36 फाइव विकेट के साथ न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली मौजूद हैं।

खिलाड़ीमैचपारीविकेट5 विकेट (पारी)
मुथैया मुरलीधरन13323080067
शेन वॉर्न14527370837
रिचर्ड हैडली8615043136
आर अश्विन9918750735
अनिल कुंबले13223661935
रंगना हेरथ9317043334
जेम्स एंडरसन18634669832
ग्लेन मैक्ग्रा12424356329
इयान बोथम10216838327
डेल स्टेन9317143926
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर