टीम इंडिया ढाका के मैदान पर आज सीरीज बचाने उतरेगी। याद दिला दें कि रविवार को पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत के विरुद्ध एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। अब मेजबान टीम तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 1-0 से आगे है। ऐसे में उनका मकसद आज भारत को मात देकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगा। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की निगाहें सीरीज बचाने पर होगी।
टॉस
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया से पहले गेंदबाजी के लिए कहा है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया आज का मुकाबला 2 बदलाव के साथ खेल रही है। ऑलराउंडर शाहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक आज का मैच खेल रहे हैं। कुलदीप चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
बांग्लादेश की प्लेइंग इलवेन
बांग्लादेश ने हसन महमूद की जगह नासुम अहमद को जगह दी है।
नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहीदी हसन मिराज, नासुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, इबादत हुसैन