भले ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा दी है, लेकिन आज वे क्लीन स्वीप से बचने के लिए चटगांव के मैदान पर उतरेंगे। उधर बांग्लादेश की टीम वनडे इतिहास में पहली बार भारत का क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
टॉस
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी की चुनौती दी है। बता दें कि सीरीज में भारत ने लगातार तीसरा टॉस गंवाया है।
तीसरे वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन
चोट के चलते टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह केएल राहुल आज टीम की कमान संभाल रहे हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। रोहित के स्थान पर ईशान किशन शिखर धवन के साथ भारतीय पारी का आगाज करेंगे। वहीं चाहर की जगह कुलदीप यादव खेल रहे हैं।
ईशान किशन, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
ऐसी है बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
मेजबान बांग्लादेश की ओर से दो बदलाव हुए हैं। नजमुल हुसैन शांतो और नासुम अहमद तीसरा वनडे नहीं खेल रहे हैं। इन दोनों की जगह यासिर अली और तस्कीन अहमद को मौका मिला है।
अनामूल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहीदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद