टीम इंडिया को बांग्लादेश के दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज समेत दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। पहला वनडे 4 दिसंबर को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि दो टेस्ट मैचों की टेस्ट श्रृंखला 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होगी।
भारत 7 साल बाद बांग्लादेश दौरे पर
भारतीय टीम 7 साल बाद बांग्लादेश के दौरे पर है। उन्होंने पिछला दौरा 2015 में किया था। तब बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 2-1 से हराया था। बांग्लादेशी सरजमीं पर भारत की वनडे में ये पहली सीरीज हार थी। जबकि विराट कोहली की अगुवाई में खेला गया एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था।
एक नजर वनडे शेड्यूल पर
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे 4 दिसंबर को खेला जाएगा। जबकि दूसरा वनडे 7 दिसंबर और तीसरा वनडे 10 दिसंबर को आयोजित होगा। पहले दोनों मैच ढाका में तो वहीं तीसरा वनडे चटगांव में खेला जाएगा।
पहला वनडे- 4 दिसंबर, ढाका
दूसरा वनडे- 7 दिसंबर, ढाका
तीसरा वनडे- 10 दिसंबर, चटगांव
सोनी पर लाइव प्रसारण
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा। भारतीय समय के मुताबिक सुबह 11:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स 3, सोनी स्पोर्ट्स 4 और सोनी स्पोर्ट्स 5 इन मुकाबलों को प्रसारित करेंगे।
भारत और बांग्लादेश का वनडे स्क्वाड
भारत: ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज यश दयाल के चोटिल होने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ भारत की वनडे टीम में कुलदीप सेन और शाहबाज अहमद को शामिल किया गया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन
बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), यासिर अली, नजमूल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, अफिफ हुसैन, महमुदुल्लाह, मेहीदी हसन मिराज, अनमुल हक, मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन, नसुम अहमद