Search
Close this search box.

IND vs BAN: एक मैच खिलाकर रोहित ने हुड्डा को किया बाहर, इस खिलाड़ी की दोबारा वापसी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs BAN: एक मैच खिलाकर रोहित ने हुड्डा को किया बाहर, इस खिलाड़ी की दोबारा वापसी
IND vs BAN: एक मैच खिलाकर रोहित ने हुड्डा को किया बाहर, इस खिलाड़ी की दोबारा वापसी

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का 35वां मैच एडिलेड में खेला जाना है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टॉस जीतकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। टूर्नामेंट में रोहित ने पहला टॉस गंवाया है।

एक बदलाव के साथ खेल रही है टीम इंडिया

याद दिला दें कि भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्षर पटेल को बाहर कर दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। लेकिन इस मैच के लिए अक्षर वापस टीम में लौट आए हैं। जबकि हुड्डा को बाहर कर दिया गया है।

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश की टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतर रही है। उन्होंने सौम्य सरकार की जगह शरीफुल इस्लाम को शामिल किया है।

नजमुल शांतों, शरीफुल इस्लाम, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमुद, तस्कीन अहमद

जीतने वाली टीम बनेगी नंबर 1

सेमीफाइनल की होड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों का आज का मैच जीतना बेहद ज्यादा जरूरी है। आज का मैच जीतने वाली टीम 6 अंक लेकर अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच जाएगी। जबकि हारने वाली टीम के लिए अगले राउंड में पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा। अन्य शब्दों में कहें तो हारने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल में सीधे तौर पर प्रवेश करना संभव नहीं हो सकेगा। उनको दूसरे टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करना पड़ेगा।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें