Search
Close this search box.

टी20 वर्ल्ड कप 2022: आज भारत और बांग्लादेश के बीच आर या पार की लड़ाई, इस चैनल पर देखें लाइव प्रसारण

टी20 वर्ल्ड कप 2022: आज भारत और बांग्लादेश के बीच आर या पार की लड़ाई, इस चैनल पर देखें लाइव प्रसारण
टी20 वर्ल्ड कप 2022: आज भारत और बांग्लादेश के बीच आर या पार की लड़ाई, इस चैनल पर देखें लाइव प्रसारण

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अब तक का सफर कई बड़े उलटफेरों से भरा रहा है। जिसके बाद ये बता पाना मुश्किल है कि कौन सेमीफाइनल का टिकट कटाएगा और कौन घर का? इसी उठापटक के बीच आज भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में आर या पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। भारतीय समय के हिसाब से मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

भारत को जीत जरूरी

टी20 वर्ल्ड कप 2022: आज भारत और बांग्लादेश के बीच आर या पार की लड़ाई, इस चैनल पर देखें लाइव प्रसारण
भारत और बांग्लादेश के 4-4 अंक हैं

ग्रुप-2 में सभी टीमें तीन मैच पूरे कर चुकी हैं। 5 पॉइंट के साथ साउथ अफ्रीका सबसे बेहतर स्थिति में है। वहीं भारत और बांग्लादेश 4 अंकों के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। दोनों टीमों के बीच नेट रन रेट का फासला है, जिसमें भारत आगे है।

अब बांग्लादेश को हराने पर टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाएगी। तब 6 पॉइंट्स के साथ वे टेबल टॉपर होंगे। वहीं हारने की स्थिति में भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित नेट रन रेट पर आकर अटक जाएगा।

बता दें कि भारतीय टीम को आखिरी लीग मैच जिम्बाब्वे के साथ खेलना है। जिम्बाब्वे पाकिस्तान को हराकर पहले ही बड़ा उलटफेर कर चुकी है। अगर ऐसा ही उलटफेर वो भारत के खिलाफ भी करते हैं तो भारत सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगा। इतना ही नहीं अगर पाकिस्तान अगले दोनों मैच बड़े अंतर से जीत लेता है, तब भी भारत का सफर खत्म हो सकता है। ऐसे में भारतीय टीम का आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है, ताकि अगर या मगर की स्थिति न बने।

यहां देखें लाइव प्रसारण

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 35वें मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क यानि स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी चैनल पर दोपहर 1:30 बजे से किया जाएगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप पर की जाएगी।

एक नजर भारत और बांग्लादेश के स्क्वाड पर

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी

शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतों, सौम्य सरकार, लिटन दास, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, यासिर अली, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मेहीदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, नासुम अहमद

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो