Search
Close this search box.

IND vs BAN: शुभमन गिल ने मचाया धमाल, जड़ दिया धमाकेदार शतक, बने भारत के ऐसे पहले बल्लेबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs BAN: शुभमन गिल ने मचाया धमाल, जड़ दिया धमाकेदार शतक, बने भारत के ऐसे पहले बल्लेबाज
IND vs BAN: शुभमन गिल ने मचाया धमाल, जड़ दिया धमाकेदार शतक, बने भारत के ऐसे पहले बल्लेबाज

टीम इंडिया ने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहली पारी में 404 रनों का स्कोर बनाने के बाद भारत ने बांग्लादेश को 150 के स्कोर समेट दिया और 254 रनों की तगड़ी बढ़त अपने नाम की। भारतीय टीम ने मेजबानों को फॉलोऑन नहीं दिया और खुद बल्लेबाजी करना मुनासिफ समझा। जहां शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से शतक देखने को मिला।

दूसरी पारी में टीम इंडिया 200 के पार

254 रनों की बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 55 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 218 रन बना लिए हैं। अब उनकी लीड 472 रनों की हो गई है। भारत की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने 23 के व्यक्तिगत स्कोर पर अपना विकेट खोया। खलिल अहमद ने उनका शिकार किया। इसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाज भारत के दूसरे विकेट को तरस गए।

शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 162 बॉल पर 113 रनों की साझेदारी निभाई। गिल ने टेस्ट जीवन का पहला शतक लगाया। वहीं पुजारा अर्धशतक जड़ दिया।

शुभमन गिल ने जड़ा पहला टेस्ट शतक

टीम इंडिया के ओपनिंग बैटर शुभमन गिल ने टेस्ट जीवन का पहला शतक जड़ दिया है। उन्होंने मेहीदी हसन मिराज की गेंद पर चौका जड़ते हुए सैकड़ा पूरा किया। वे 152 गेंदों में 110 रन बनाकर आउट हुए। उनको मेहीदी हसन ने आउट किया। इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले।

अब 12 टेस्ट की 23 पारियों में शुभमन गिल के नाम 709 रन हो गए हैं। इस दौरान उनका बैटिंग औसत 33.76 का रहा। जबकि उन्होंने 110 रनों के शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी जड़े।

ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने शुभमन गिल

शुभमन गिल साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले भारत के पहले ओपनर बन गए हैं। इस साल गिल के अलावा रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने भी शतक लगाए हैं। पर जडेजा ने नंबर 7 और पंत ने 5 व 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाए थे।

साल 2022 में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

रवींद्र जडेजा- 175 (नाबाद) vs श्रीलंका, नंबर 7

रवींद्र जडेजा- 104 vs इंग्लैंड, नंबर 7

ऋषभ पंत- 100 (नाबाद) vs साउथ अफ्रीका, नंबर 6

ऋषभ पंत- 146 vs इंग्लैंड, नंबर 5

शुभमन गिल- 110 vs बांग्लादेश, नंबर 2

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें