
टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश का दौरा कर रही है। दौरे का पहला वनडे ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने फाइव विकेट हॉल किया और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
शाकिब अल हसन का चौथा 5 विकेट हॉल
पहले वनडे में टीम इंडिया 41.2 ओवर में 186 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की इस दुर्दशा के पीछे शाकिब अल हसन और इबादत हुसैन का हाथ रहा। हसन ने वनडे जीवन में चौथी बार एक पारी में 5 विकेट झटकने का कमाल किया। उन्होंने 10 ओवर में 2 मेडन डाले और 36 रन देकर 5 सफलताएं हासिल की। भारत के खिलाफ वनडे में उनका ये पहला फाइव विकेट हॉल है। उधर इबादत हुसैन की झोली में 4 विकेट आए।
हसन ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ विकटों का पंजा खोलते ही शाकिब अल हसन वनडे में एक मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 86 मैचों में 127 विकेट लिए हैं, जो किसी भी गेंदबाज के एक मैदान पर सबसे ज्यादा वनडे विकेट हैं। अब तक पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम पर सुरक्षित रखा था। उन्होंने यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 77 मैचों में 122 विकेट लिए थे।
वनडे में एक मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)- 127 विकेट
वसीम अकरम (पाकिस्तान)- 122 विकेट
वकार यूनिस (पाकिस्तान)- 114 विकेट
मशरफ़े मोर्तजा (बांग्लादेश)- 94 विकेट
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)- 82 विकेट