Search
Close this search box.

IND vs AUS WTC Final: फाइनल ड्रॉ हुआ तो कौन बनेगा विजेता, जानिए पूरा मामला

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs AUS WTC Final: फाइनल ड्रॉ हुआ तो कौन बनेगा विजेता, जानिए पूरा मामला
IND vs AUS WTC Final: फाइनल ड्रॉ हुआ तो कौन बनेगा विजेता, जानिए पूरा मामला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) 2023 फाइनल भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) में 7 से 11 जून तक खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम डब्ल्यूटीसी दूसरे सीजन की गदा अपने नाम कर लेगी।

पहले चक्र का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। जिस पर कीवियों ने कब्जा किया था। अब एक बार फिर भारत फाइनल में हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली इंडिया इस बार हर हाल में चैंपियन बनना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत दूसरे स्थान पर रहा

IND vs AUS WTC Final: फाइनल ड्रॉ हुआ तो कौन बनेगा विजेता, जानिए पूरा मामला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल 2023

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के पॉइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा था। कंगारुओं ने 19 टेस्ट में से 11 जीते, 3 गंवाए और 5 ड्रॉ किए थे। वहीं टीम इंडिया ने 58.80 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया था। भारत को 18 में से 10 मैचों में जीत मिली थी। शेष 5 मैच हार और 3 मैच ड्रॉ हुए थे।

ड्रॉ हुआ तो कौन बनेगा विजेता

भारत-ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल अगर ड्रॉ होता है, तब दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। विजेता के चुनाव में अंकतालिका की कोई भूमिका नहीं होगी।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें