
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहला टेस्ट नागपूर में 9 फरवरी से खेला जाना है। टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) एक बार फिर एक्शन में होंगे। वे पहले ही टेस्ट में बड़ा मुकाम हासिल करने के बेहद करीब है। इस मुकाम को हासिल करने के लिए अश्विन को केवल एक विकेट की दरकार है।
इतिहास रचने के करीब आर अश्विन
आर अश्विन 88 टेस्ट मैचों वाले अपने करियर में 449 विकेट चटका चुके हैं। वे 450 विकेट का आंकड़ा छूने से महज 1 विकेट दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उनके 450 विकेट तय नजर आ रहे हैं। ऐसे में अश्विन 89 टेस्ट में 450 विकेट पूरे कर लेंगे।
अश्विन इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के 9वें और भारत के दूसरे खिलाड़ी होंगे। भारत की तरफ से अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 विकेट लिए हैं। जबकि मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट के साथ सबसे ऊपर हैं।
1 विकेट लेते ही टूटेगा 18 साल पुराना रिकॉर्ड
नागपूर में कंगारुओं के विरुद्ध एक विकेट लेने पर आर अश्विन 89 टेस्ट में 450 विकेट पूरे कर लेंगे। वे सबसे तेज 450 विकेट हासिल करने वाले नंबर 1 भारतीय बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम पर हैं, जिनको 450 विकेट पूरे करने के लिए 93 टेस्ट लगे थे। कुंबले ने 2005 में पाकिस्तान के विरुद्ध इस उपलब्धि को हासिल किया था।
बता दें कि सबसे कम टेस्ट में 450 शिकार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम पर है। उन्होंने 80 टेस्ट में ये कमाल किया था।