भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच करो या मरो मुक़ाबला इस समय मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। वनडे सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं टिक सकी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई 48.4 ओवर में 230 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 48.4 ओवर में 230 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने वाले कप्तान एरोन फिंच के खराब फॉर्म का सिलसिला मेलबोर्न में भी जारी रहा। एरोन फिंच सीरीज में लगातार तीसरी बार भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। इस बार फिंच के बल्ले से 14 रन निकले। जबकि उनके जोड़ीदार एलेक्स केरी ने 5 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पीटर हैंड्सकोम्ब ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनहोंने 63 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि पिछले मैच के शतकवीर शॉन मार्श इस बार 54 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 34 और ग्लेन मैक्सवेल ने 26 रनों का योगदान दिया।
भारत की गेंदबाजी
भारत की ओर से इस सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। चहल ने 10 ओवर में 42 रन देकर 6 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चलता किया। ये उनके वनडे करियर का सबसे बेहतर प्रदर्शन है।
युजवेंद्र चहल के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने एरोन फिंच सहित 2 विकेट अपने नाम किए। एरोन फिंच को 3 मैचों में लगातार तीसरी बार भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। वहीं मोहम्मद शमी को 2 सफलताएं हाथ लगी। जबकि विजय शंकर, रवींद्र जडेजा और केदार जाधव को बिना विकेट के खाली हाथ लौटना पड़ा।