4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए कमर कस ली है। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम 12 जनवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करेगी।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। बाद में टीम प्रबंधन ने फेरबदल करते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला लिया। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज भारत की वनडे टीम का हिस्सा होंगे।
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का खेलना तय नजर आ रहा। भुवनेश्वर कुमार को टेस्ट सीरीज में हाथ आजमाने का मौका नहीं मिल पाया था। भुवनेश्वर के साथ खलील अहमद दूसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं। जबकि ऑल राउंडर हार्दिक पांडया को बतौर तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है।
सीमित ओवर के खेल में स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का हमेशा ही बोलबाला रहता है। ऐसे में तीन गेंदबाज के साथ ये दोनों स्पिनर भारतीय गेंदबाजी के डिपार्टमेंट में फिट बैठते हैं।
बल्लेबाजों की बात करें रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी का ओपनिंग करना तय है। नंबर 3 पर कप्तान विराट कोहली और नंबर 4 पर अंबाती रायडू के बल्लेबाज के लिए आ सकते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी नंबर 5 और केदार जाधव नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांडया, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, खलील अहमद