HomeIND-AUSIND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक, भारत को...

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक, भारत को इतने रनों का लक्ष्य

india vs australia 1st odi
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक, भारत को इतने रनों का लक्ष्य

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य दिया। इसके पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और 8 के स्कोर पर एरोन फिंच के रूप में पहला विकेट गिर गया। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने 6 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। एरोन फिंच के बाद विकेट कीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी भी 24 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। 41 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे।

- Advertisement -

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए शॉन मार्श ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की बेजोड़ साझेदारी की। रवींद्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को 59 (81) के स्कोर पर आउट कर 92 रनों इस साझेदारी पर विराम लगाया।

लेकिन आने वाले बल्लेबाजों के बीच दो और अर्धशतकीय साझेदारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 288 रनों का अच्छा खासा स्कोर खड़ा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकोम्ब ने सबसे अधिक 73 (61) रन बनाए। जबकि शॉन मार्श ने 54 और मार्कस स्टोयनिस ने 47 रनों का योगदान दिया।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक, भारत को इतने रनों का लक्ष्य
image credit: BCCI

भारत की ओर से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और स्पिनर कुलदीप यादव ने क्रमशः 66 और 54 रन खर्च कर 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं रवींद्र जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया। जबकि मोहम्मद शमी और खलील अहमद को बिना किसी विकेट के खाली हाथ लौटना पड़ा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर