IND vs AUS 4th Test: इतिहास रचने की दहलीज पर आर अश्विन, कुंबले को पछाड़ नंबर 1 बनने का मौका

IND vs AUS 4th Test: इतिहास रचने की दहलीज पर आर अश्विन, कुंबले को पछाड़ नंबर 1 बनने का मौका
IND vs AUS 4th Test: इतिहास रचने की दहलीज पर आर अश्विन, कुंबले को पछाड़ नंबर 1 बनने का मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा।

अश्विन के पास कुंबले को पछाड़ने का मौका

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 3 मैचों में अब तक अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की है। इस सीरीज में उनके नाम 18 विकेट हो गए हैं। अब अगर अश्विन चौथे टेस्ट में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं तो वे दिग्गज अनिल कुंबले का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे।

दरअसल टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने कंगारू टीम के विरुद्ध 20 मैचों में 111 विकेट लिए हैं। जहां उन्होंने 10 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है।

उधर अश्विन 21 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 विकेट ले चुके हैं। अब उनको कुंबले से आगे निकलने के लिए अहमदाबाद टेस्ट में 5 विकेट की जरूरत है। अगर अश्विन 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहते हैं तो वे कुंबले को पीछे छोड़ कंगारुओं के विरुद्ध सबसे टेस्ट विकेट लेने वाले नंबर 1 भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट

अनिल कुंबले- 111

आर अश्विन- 107

हरभजन सिंह- 95

रवींद्र जडेजा- 84

कपिल देव- 79

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।