बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जाना है। टीम इंडिया पहले दोनों मुकाबले जीतने के बाद सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की निगाहें सीरीज अपने नाम करने पर होगी।
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज बचाने का ये आखिरी मौका होगा। अगर वे तीसरा मैच हारते हैं तो सीरीज भी गंवा बैठेंगे।
टॉस
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
पैट कमिन्स की जगह स्टीव स्मिथ को कप्तानी
कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिन्स निजी कारणों से स्वदेश लौट चुके हैं। उनकी जगह स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे। कमिन्स के अलावा डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड भी चोट के चलते टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं।
भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकोम्ब, कैमरुन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टोड मर्फी, नाथन लियॉन, मैथ्यू कुहनेमन