IND vs AUS: उमेश यादव ने फेंकी घातक गेंद, कई फीट दूर गिरा स्टम्प, पूरा किया विकेटों का शतक

IND vs AUS: उमेश यादव ने फेंकी घातक गेंद, कई फीट दूर गिरा स्टम्प, पूरा किया विकेटों का शतक
IND vs AUS: उमेश यादव ने फेंकी घातक गेंद, कई फीट दूर गिरा स्टम्प, पूरा किया विकेटों का शतक

इंदौर में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 पर खत्म कर दी। 4 विकेट पर 156 रन से आगे खेलते हुए मेहमान टीम 197 पर ऑलआउट हो गई। उनके आखिरी 6 विकेट 41 रन जोड़कर गिरे। 6 में से 3 विकेट उमेश यादव (Umesh Yadav) ने झटके।

उमेश ने मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को बोल्ड कर दूसरा विकेट लिया। इस विकेट के साथ ही उमेश ने विकेटों का अनोखा शतक भी पूरा कर लिया।

IND vs AUS: उमेश यादव ने फेंकी घातक गेंद, कई फीट दूर गिरा स्टम्प, पूरा किया विकेटों का शतक
उमेश यादव की गेंद पर मिचेल स्टार्क का स्टम्प उखड़ गया

उमेश यादव ने लिए 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया को 197 के स्कोर में समेटने में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और पुछल्ले बल्लेबाजों को फटाफट चलता किया। उमेश ने 5 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

उमेश यादव के भारत में 100 विकेट पूरे

उमेश यादव ने भारत में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले 13वें खिलाड़ी हैं। भारतीय सरजमीं पर उमेश के नाम 31 टेस्ट मैचों की 61 पारियों में 101 विकेट हो गए हैं।

वहीं ओवरऑल आंकड़ों की बात करे तो उमेश ने 55 टेस्ट मैचों के करियर में 29.73 की औसत से 168 विकेट लिए हैं। उनके नाम 3 फाइव हॉल दर्ज हैं।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।