Search
Close this search box.

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में भी धमाल मचाएंगे आर अश्विन, बस लेने होंगे 3 विकेट, बन जाएंगे ऐसे दूसरे भारतीय

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में भी धमाल मचाएंगे आर अश्विन, बस लेने होंगे 3 विकेट, बन जाएंगे ऐसे दूसरे भारतीय
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में भी धमाल मचाएंगे आर अश्विन, बस लेने होंगे 3 विकेट, बन जाएंगे ऐसे दूसरे भारतीय

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। नागपूर में उन्होंने कंगारुओं को एक पारी और 132 रनों से हराया था। उस मैच में आर अश्विन (R Ashwin) ने भारतीय टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 450 विकेट का मुकाम हासिल किया था। अब दूसरे टेस्ट में अश्विन के निशाने पर एक और महारिकॉर्ड होगा।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd Test) के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाएगा।

नागपूर टेस्ट में झटके थे 8 विकेट

आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे। पहली पारी में उन्होंने ने 3 लिए थे। जबकि दूसरी पारी में 31वां फाइव हॉल करते हुए 5 विकेट झटके थे। इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद वे 450 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय भी बने थे।

एक और मुकाम से 3 विकेट दूर आर अश्विन

अब 17 फरवरी को दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट में आर अश्विन की निगाहें ऐसे ही एक और बड़े रिकॉर्ड पर होगी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 टेस्ट की 36 पारी में 97 विकेट ले लिए हैं। 3 विकेट लेते ही वे कंगारू टीम के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं। उनके नाम 20 मैचों की 38 पारियों में 111 विकेट हैं।