Search
Close this search box.

IND vs AUS 2022: पहले टी20 में बेंच पर बैठेंगे भारत के ये 5 प्लेयर्स, बुमराह को नहीं मिली जगह, देखें 11 खिलाड़ियों की लिस्ट

IND vs AUS 2022: पहले टी20 में बेंच पर बैठेंगे भारत के ये 5 प्लेयर्स, बुमराह को नहीं मिली जगह, देखें 11 खिलाड़ियों की लिस्ट
IND vs AUS 2022: पहले टी20 में बेंच पर बैठेंगे भारत के ये 5 प्लेयर्स, बुमराह को नहीं मिली जगह, देखें 11 खिलाड़ियों की लिस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी कर रहे हैं। वे इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने उतरेंगे।

जसप्रीत बुमराह बाहर, हर्षल पटेल की वापसी

उम्मीद थी कि चोट से रिकवर करने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में वापसी करते दिखेगी। हर्षल की तो टी20 इंटरनेशनल में वापसी हो गई लेकिन बुमराह को इस मैच से बाहर रखा गया है। रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि बुमराह दूसरे और तीसरे मैच में वापसी कर सकते हैं।

गौरतलब हो कि दोनों खिलाड़ी इसी साल जुलाई के महीने में इंग्लैंड दौरे पर चोटिल गए थे। बुमराह की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है। इसके अलावा कप्तान रोहित भी वापसी कर रहे हैं। याद दिला दें कि उन्होंने एशिया कप 2022 के अंतिम मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ आराम लिया था।

ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को तरजीह

पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का खुलासा होते ही इस सवाल से भी पर्दा उठ गया कि पंत और कार्तिक में से किसे अंतिम ग्यारह में जगह मिलेगी। फिलहाल ऋषभ पंत को मोहाली में होने वाले पहले मैच से बाहर बैठना पड़ा है। वहीं दिनेश कार्तिक विकेटकीपर और फिनिशर की भूमिका में होंगे। इतना ही नहीं आर अश्विन की जगह अक्षर पटेल आज का मैच खेल रहे हैं।

इन ग्यारह खिलाड़ियों को मिली जगह

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल

बेंच- ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले टी20 मैच में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा, विकेटकीपर ऋषभ पंत, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर को जगह नहीं मिली है।

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो