IND vs AUS: रोहित नहीं खेलेंगे पहला वनडे, राहुल-शुभमन कर सकते हैं ओपनिंग, हार्दिक की कप्तानी में देखें संभावित XI

IND vs AUS: रोहित नहीं खेलेंगे पहला वनडे, राहुल-शुभमन कर सकते हैं ओपनिंग, हार्दिक की कप्तानी में देखें संभावित XI
IND vs AUS: रोहित नहीं खेलेंगे पहला वनडे, राहुल-शुभमन कर सकते हैं ओपनिंग, हार्दिक की कप्तानी में देखें संभावित XI

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया की निगाहें अब वनडे सीरीज फतेह करने पर होगी। गौरतलब हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia ODI 2023) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 17 मार्च से शुरू हो रही। सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापतनम और तीसरा मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा नहीं होंगे उपलब्ध

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होने वाले पहले मैच के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। वे दूसरे मैच से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। रोहित की गैरहाजिरी में भारतीय वनडे टीम की बागडोर हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी।

शुभमन गिल और केएल राहुल कर सकते हैं ओपन

पहले वनडे में रोहित की जगह केएल राहुल को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तब शुभमन गिल और केएल राहुल कंगारुओं के विरुद्ध पहले मैच में भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तब ये पहला मौका होगा जब गिल-राहुल की जोड़ी एकदिवसीय मैच में ओपनिंग करते दिखेगी।

भारत की प्लेइंग XI

शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।