HomeIndia vs AfghanistanIND vs AFG: पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI घोषित,...

IND vs AFG: पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI घोषित, ये 5 धुरंधर बाहर

IND vs AFG: पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI घोषित, ये 5 धुरंधर बाहर
IND vs AFG: पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI घोषित, ये 5 धुरंधर बाहर

India Playing XI: भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन IS बिंद्रा स्टेडियम में शुरू होना वाला है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस ने जीता लिया है। टॉस जीतकर उन्होंने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले टी20 के लिए आइए भारत की प्लेइंग XI पर एक नजर डालते हैं।

- Advertisement -

विराट कोहली समेत 5 खिलाड़ी हुए बाहर

मोहाली में आयोजित पहले मैच के लिए विराट कोहली उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया। वे दूसरे और तीसरे टी20 के लिए वापस टीम से जुड़ जाएंगे। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव इस मैच की प्लेइंग XI में जगह नहीं बना पाए हैं।

IND vs AFG 1st T20: भारत की प्लेइंग XI

14 महीने बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में वापसी कर ली है। रोहित और शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे। विराट कोहली की गैरहाजिरी में तिलक वर्मा नंबर 3 पर उतरेंगे। संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। जितेश शर्मा बतौर विकेटकीपर खेल रहे हैं। रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव में से बिश्नोई को चुना गया है। तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और शिवम दुबे का नाम शामिल है।

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर