IND vs SA 2nd ODI: मंगलवार को सेंट जॉर्ज पार्क में टीम इंडिया वनडे सीरीज अपने नाम करने उतरेगी। जोहनसबर्ग में मिली 8 विकेट की जीत के बाद भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ एडेन मारक्रम की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला होगा। अगर वे आज हारते हैं तो सीरीज भी हार जाएंगे।
दूसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे श्रेयस अय्यर
स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा और तीसरा वनडे नहीं खेलेंगे। टेस्ट दल के साथ जुड़ने के कारण वे शेष दोनों वनडे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। याद दिला दें कि अय्यर ने पहले वनडे में नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
अय्यर के जाने के बाद अब नंबर 3 पर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को मौका मिल सकता है। पाटीदार ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। 57 लिस्ट ए मैचों में 36.35 की औसत से उन्होंने 1963 रन बनाए हैं। उनके नाम 3 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है।
ये भी पढ़ें | IND vs SA 2nd ODI: 10 बड़े रिकॉर्ड पर खिलाड़ियों की नजर, कुलदीप के पास चहल को पछाड़ने का मौका
दूसरे वनडे के लिए भारत के संभावित प्लेइंग XI
जोहनसबर्ग में एकतरफा जीत के बाद भारत प्रोटियाज के विरुद्ध दूसरे वनडे में ज्यादा फेरबदल नहीं करना चाहेगा। ऐसे में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ केबरहा के मैदान में उतर सकती है, जहां अय्यर के स्थान पर पाटीदार नजर आ सकते हैं।
ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें | IND vs SA 2nd ODI: सेंट जॉर्ज पार्क में बेहद खराब टीम इंडिया का रिकॉर्ड, मैदान के आंकड़ों पर एक नजर