भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 25 नवंबर से शुरू हो रही है। इसके पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जिस पर भारत ने 1-0 से कब्जा जमाया था। अब शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजरें वनडे सीरीज फतेह करने पर होगी। इतना ही नहीं भारत के पास आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनने का मौका भी होगा।
अभी तीसरे पायदान पर है टीम इंडिया
फिलहाल भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में 112 रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर है। दूसरे नंबर पर 113 रेटिंग पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड का कब्जा है। जबकि पहले नंबर पर 114 रेटिंग वाली न्यूजीलैंड मौजूद है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया (112) चौथे और पाकिस्तान (107) पांचवें स्थान पर है।
भारत के पास नंबर 1 बनने का मौका
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के पास तीसरे से पहले पायदान पर पहुंचने का शानदार मौका है। इसके लिए भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम करनी होगी। ऐसा करते ही भारत के खाते में 116 पॉइंट हो जाएंगे। वहीं न्यूजीलैंड 108 रेटिंग लिए चौथे स्थान पर फिसल जाएगी। इस स्थिति में इंग्लैंड (113) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया (112) तीसरे नंबर पर होगा।
अगर सीरीज 2-1 पर समाप्त होती है, तब न्यूजीलैंड को पछाड़कर इंग्लैंड वनडे की नंबर 1 टीम बन जाएगी। जबकि भारत दूसरे स्थान पर होगा। वहीं कीवी टीम तीसरे पायदान पर फिसल जाएगी। जबकि 1-2 से सीरीज गंवाने पर टीम इंडिया चौथे नंबर पर खिसक जाएगी।