IND vs NZ: पांड्या की कप्तानी में लगातार चौथी टी20 सीरीज जीतने उतरेगा भारत, घर पर जीत की हैट्रिक लगाने का मौका

IND vs NZ: पांड्या की कप्तानी में लगातार चौथी टी20 सीरीज जीतने उतरेगा भारत, घर पर जीत की हैट्रिक लगाने का मौका
IND vs NZ: पांड्या की कप्तानी में लगातार चौथी टी20 सीरीज जीतने उतरेगा भारत, घर पर जीत की हैट्रिक लगाने का मौका

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और न्यूज़ीलैंड (India vs New Zealand) के बीच शाम 7 बजे से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो सीरीज की चैंपियन भी बन जाएगी।

गौरतलब हो कि रांची में न्यूजीलैंड और लखनऊ में भारत की जीत के बाद सीरीज बराबरी जा पहुंची है। ऐसे में आज का मैच जीतकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 2 बड़े काम पूरे करना चाहेंगे।

पांड्या की कप्तानी में लगातार चौथी टी20 सीरीज जीतने का मौका

आज हार्दिक पांड्या अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार चौथी टी20 जीताने मैदान में उतरेंगे। ऐसा करने से वे महज एक कदम दूर हैं। पांड्या को पहली बार जून 2022 में भारत के लिए टी20 कप्तानी करने का मौका मिला था। तब भारतीय टीम ने आयरलैंड का 2-0 से सूपड़ा साफ किया था।

इसके बाद हार्दिक ने नवंबर 2022 में कीवियों को उन्हीं के घर पर 1-0 से मात दी। सीरीज का एक मैच टाई और एक मैच रद्द हुआ था। इसके बाद नए साल में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर टीम इंडिया ने हार्दिक की कप्तानी में जीत की हैट्रिक लगाई।

अब एक बार फिर न्यूजीलैंड की टीम सामने है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं। तीसरा मुकाबला जीतकर पांड्या बतौर कप्तान अपने खाते में लगातार चौथी टी20 सीरीज जोड़ना चाहेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत

न्यूजीलैंड के विरुद्ध टीम इंडिया ने होम ग्राउंड पर पिछली दोनों टी20 सीरीज जीती है। साल 2017 में भारत ने कीवी टीम को 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी थी। इसके बाद 2021 में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ब्लैक कैप्स के विरुद्ध भारत ने लगातार दूसरी सीरीज अपने नाम किया था।

अब मौजूदा सीरीज का तीसरा मैच जीतकर भारतीय टीम के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर जीत हैट्रिक पूरी करने उतरेगा।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।