Search
Close this search box.

न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर अजेय है भारत, अब 7वीं वनडे सीरीज जीतने का मौका, ऐसे देखें पहला मुकाबला

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर अजेय है भारत, अब 7वीं वनडे सीरीज जीतने का मौका, ऐसे देखें पहला मुकाबला
न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर अजेय है भारत, अब 7वीं वनडे सीरीज जीतने का मौका, ऐसे देखें पहला मुकाबला

IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड की टीम 5 साल के बड़े अंतराल के बाद आज यानी 18 जनवरी को भारतीय सरजमीं पर वनडे मुकाबला खेलेगी। इसके पहले वे द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलने 2017 में भारत आए थे। भारत में न्यूजीलैंड की ये सातवीं एकदिवसीय श्रृंखला होने वाली है।

कीवियों के खिलाफ घर पर अजेय है टीम इंडिया

1988 से अब तक न्यूजीलैंड की टीम भारत में 6 वनडे सीरीज खेल चुकी है। छह की छह मर्तबा कीवी टीम को हार झेलनी पड़ी। पिछले दौरे की बात करे तो विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 2-1 से रौंदा था। अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत के पास घर पर अजेय रहते हुए लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीतने का मौका है।

ये भी पढ़ें | IND vs NZ ODI 2023: इस अंतर से सीरीज जीता तो भारत बन जाएगा वनडे रैंकिंग में नंबर 1, जानिए सभी समीकरण

ओवरऑल रिकॉर्ड में भी भारत आगे

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करे भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब 16 वनडे श्रृंखलाओं का आयोजन हुआ है। 16 में से 8 बार भारत जीता है। जबकि 6 सीरीज न्यूजीलैंड ने जीती। बाकी 2 श्रृंखला ड्रॉ पर खत्म हुई।

हेड टू हेड आंकड़ों पर गौर करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 113 वनडे खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच अपने नाम किए। इसके अलावा 1 मैच टाई और 7 बेनतीजा समाप्त हुए।

ऐसे देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव प्रसारित किया जाएगा। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकेगी। इसके अलावा दूरदर्शन का स्पोर्ट्स चैनल (फ्री डिश) भी मुकाबले को प्रसारित करेगा। मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें