भारत vs बांग्लादेश: SA से मिली हार के बाद रोहित कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, इस खिलाड़ी की वापसी लगभग पक्की

भारत vs बांग्लादेश: SA से मिली हार के बाद रोहित कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, इस खिलाड़ी की वापसी लगभग पक्की
भारत vs बांग्लादेश: SA से मिली हार के बाद रोहित कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, इस खिलाड़ी की वापसी लगभग पक्की

रविवार को खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराकर विजय अभियान रोक दिया। इस स्थिति में भारत के लिए 2 अक्टूबर को एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला मैच जीतना बेहद जरूरी हो गया है। अब एक भी हार टीम इंडिया को सेमीफाइनल की दौड़ में पीछे कर सकती है।

बता दें कि साउथ अफ्रीका के विरुद्ध भारतीय टीम ने दो मैचों के विनिंग संयोजन से छेड़कानी करते हुए अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को आजमाया था। लेकिन रोहित शर्मा का ये दांव उलटा पड़ गया और टीम को इसकी कीमत हार से चुकानी पड़ी। इस हार से सबक लेते हुए बांग्लादेश के खिलाफ जीत पक्की करने के लिए रोहित शर्मा भारतीय प्लेइंग में 2 बदलाव के साथ उतर सकते हैं।

अक्षर पटेल की वापसी लगभग तय

भारत का साउथ अफ्रीका के विरुद्ध अक्षर पटेल को बाहर रखने और दीपक हुड्डा को आजमाने का फैसला अटपटा था। बता दें कि अक्षर टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर है। जब भी वे आते हैं विकेट निकाल कर देते हैं। जरूरत पड़ने पर रन भी बनाते हैं। अब एडिलेड में अगले मैच में उनकी वापसी करीब-करीब तय नजर आ रही है।

अक्षर के लिए हुड्डा को जगह खाली करनी पड़ सकती है। हुड्डा उस मैच में न केवल शून्य पर आउट हुए थे बल्कि उनसे एक भी ओवर नहीं कराया गया।

लौट सकते हैं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लेग स्पिन गेंदबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वानिन्दु हसरंगा टूर्नामेंट के नंबर 1 गेंदबाज बने हुए हैं। इसके अलावा शादाब खान, लियाम लिविंगस्टन, तबरेज शामसी जैसे कलाई के गेंदबाजों ने भी अच्छा खेल दिखाया है। ऐसे में कप्तान रोहित लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आर अश्विन की जगह शामिल कर सकते हैं। गौरतलब हो कि चहल अब तक बेंच पर नजर आए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment