HomeIndia vs South AfricaIND vs SA, DAY 3: साउथ अफ्रीका को हाथ लगी 163 रन...

IND vs SA, DAY 3: साउथ अफ्रीका को हाथ लगी 163 रन की लीड, एल्गर ने जड़े 186 रन, बुमराह को 4 विकेट

IND vs SA, DAY 3: साउथ अफ्रीका को हाथ लगी 163 रन की लीड, एल्गर ने जड़े 186 रन, बुमराह को 4 विकेट
IND vs SA, DAY 3: साउथ अफ्रीका को हाथ लगी 163 रन की लीड, एल्गर ने जड़े 186 रन, बुमराह को 4 विकेट

India vs South Africa Day 3: 245 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 408 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर 163 रन की दमदार बढ़त हासिल कर ली है। मेजबान टीम की तरफ से डीन एल्गर ने सर्वाधिक 185 रन बनाए। वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए।

एल्गर-जेन्सन के दम पर साउथ अफ्रीका का स्कोर

बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी 108.4 ओवर में 408 रनों के स्कोर पर सिमट गई। प्रोटियाज ने कल के 256/5 के स्कोर में तीसरे दिन 5 विकेट गंवाकर 152 रन और जोड़े। कल 140 रन बनाकर नाबाद लौटने वाले डीन एल्गर ने आज अपने स्कोर में 45 रन जोड़े।

- Advertisement -

287 गेंदों का सामना करने के बाद एल्गर 185 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 28 चौके निकले। उनको शार्दूल ने ड्रेसिंग रूम रवाना किया। वहीं 3 रन पर नॉटआउट रहने वाले मार्को जेन्सन ने 84 रनों की पारी खेली। वे अंत तक नाबाद रहे। एल्गर-जेन्सन ने छठवें विकेट के लिए 111 रनों की शतकीय पार्टनरशिप की।

दक्षिण अफ्रीकी पारी की ये दूसरी शतकीय साझेदारी रही। इसके पहले एल्गर ने बेडिंघम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की थी। बता दें कि दूसरे दिन डेविड बेडिंघम ने 56 और टोनी डीजॉर्जी ने 28 रन बनाए थे। जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा बल्लेबाजी के लिए नहीं आए।

जसप्रीत बुमराह ने झटके 4 विकेट

जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 26.4 ओवर में 69 रन देकर 4 विकेट चटकाए। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए। 1-1 विकेट शार्दूल ठाकुर, आर अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में आए।

इसके पहले टेम्बा बावुमा से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारत ने केएल राहुल के शतक के दम पर पहली पारी में 245 का स्कोर बनाया था। राहुल ने 137 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्के की बदौलत 101 रनों का सैकड़ा लगाया था। विराट कोहली ने 38 रन की पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने 5 और नांद्रे बर्जर ने 3 सफलता अपने नाम की थी।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर