Search
Close this search box.

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में बना नंबर 1, रोहित-अय्यर का पचासा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में बना नंबर 1, रोहित-अय्यर का पचासा
IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में बना नंबर 1, रोहित-अय्यर का पचासा

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के विरुद्ध ये भारत की आठवीं जीत है। वहीं पाकिस्तान के खाते में एक भी जीत नहीं है। यानि वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड 8-0 हो गया है।

सस्ते में निपटा पाकिस्तान

भारत से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट हो गई। उनके लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े।

बाबर आजम का विकेट गिरते की पाकिस्तानी खेमा अचानक ढेर हो गया। आखिरी के 7 विकेट उन्होंने 36 रन पर खो दिए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

भारत का रन चेज़

पाकिस्तान के 192 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 30.0 ओवर में 3 विकेट पर पूरा कर लिया। अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 131 रनों का शतक लगाने वाले रोहित शर्मा इस बार भी हाई स्कोरर रहे। उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 63 बॉल में 86 रन बनाए।

शुभमन गिल और कोहली के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की पारी खेल मैच खत्म किया। अय्यर के अलावा केएल राहुल ने 19 रन बनाकर नाबाद रहे। शाहीन अफरीदी ने 2 और हसन अली ने 1 विकेट लिया।

अंकतालिका में नंबर 1 भारत

पाकिस्तान को हराकर भारत वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया है। तीनों मैच जीतने के बाद उनके खाते में 6 अंक हो गए हैं। 6 अंकों वाली न्यूजीलैंड टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई।

4-4 पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका तीसरे और पाकिस्तान चौथे नंबर पर है। इसके बाद 2-2 अंक वाले इंग्लैंड ने पांचवा और बांग्लादेश ने छठवां स्थान हासिल किया।

श्रीलंका, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें