भारत ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) को दूसरे टी20 में 6 विकेट से हरा दिया है। लखनऊ में कीवियों ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 100 रनों का टारगेट रखा था। इस लक्ष्य को भारत ने 6 विकेट और 1 बॉल बाकी रहते पूरा कर लिया।
इस धमाकेदार जीत के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। गौरतलब हो कि रांची में पहला मुकाबला मेहमानों ने 21 रन से जीता था। फाइनल मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसे जीतने वाली टीम सीरीज भी जीत लेगी।
6 विकेट से जीता भारत
न्यूजीलैंड के 100 रनों के लक्ष्य को भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर पूरा कर लिया। ईशान किशन ने 19, राहुल त्रिपाठी ने 13 और शुभमन गिल ने 11 रन मारे। सूर्यकुमार यादव ने वॉशिंग्टन सुंदर के साथ चौथे विकेट के लिए 20 रन और फिर हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 31 रन जोड़कर भारतीय टीम की जीत पक्की कर दी।
सूर्या 31 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। सुंदर के बल्ले से 10 और पांड्या के बल्ले 15 से रन आए। न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी के खाते में एक-एक विकेट आया। ईशान और सुंदर रन आउट हुए।
20 ओवर में 99 रन ही जोड़ पाया न्यूजीलैंड
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना न्यूजीलैंड को भारी पड़ गया। पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बावजूद वे 8 विकेट पर 99 रन ही जोड़ सके। कप्तान मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। इसके बाद मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल ने 14-14 रनों की पारी खेली।
पिछले मैच में सबसे महंगे रहने वाले अर्शदीप सिंह सबसे सफल बॉलर रहे। उन्होंने 2 ओवर में 7 रन के बदले 2 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।