HomeICC World Cup 2023IND vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार 9वीं जीत,...

IND vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार 9वीं जीत, नीदरलैंड 160 रन से पस्त, अय्यर-राहुल का सैकड़ा

IND vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार 9वीं जीत, नीदरलैंड 160 रन से पस्त, अय्यर-राहुल का सैकड़ा
IND vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार 9वीं जीत, नीदरलैंड 160 रन से पस्त, अय्यर-राहुल का सैकड़ा

बेंगलुरू में खेला वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग (45) मैच भारत ने 160 रनों से जीत लिया है। नीदरलैंड पर इस जीत के साथ ही प्रतियोगिता में भारत लीग राउंड में अजेय रहने वाली एकमात्र टीम बन गया है। बता दें कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने लगातार नौवीं जीत हासिल की।

- Advertisement -

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रनों का महाकाय स्कोर बनाया था। जवाब में डच टीम 47.5 ओवर में 250 रन जोड़ कर ढेर हो गई।

250 पर सिमटा नीदरलैंड

इंडिया के 411 रनों के टारगेट के आगे नीदरलैंड की पूरी टीम 47.5 ओवर में 250 रनों का स्कोर बनाने के बाद ऑलआउट हो गई। उनके लिए तेजा निदामनुरू ने सबसे सबसे ज्यादा 54 रनों की इनिंग खेली। वहीं साईब्रांड एंगलब्रेट ने 45 रन बनाए। वहीं कॉलिन एकरमन ने 35 और मैक्स ओडाउड ने 30 रनों का योगदान दिया।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम वापस भेजा। एक-एक विकेट कोहली और रोहित के खाते में आया।

- Advertisement -

भारत के लिए अय्यर-राहुल के बल्ले से शतक

IND vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार 9वीं जीत, नीदरलैंड 160 रन से पस्त, अय्यर-राहुल का सैकड़ा
IND vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार 9वीं जीत, नीदरलैंड 160 रन से पस्त, अय्यर-राहुल का सैकड़ा

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए टॉप के 5 बल्लेबाजों ने पचास प्लस रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 61, शुभमन गिल और विराट कोहली ने 51 रनों का अर्धशतक लगाया। इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए मात्र 128 गेंदों में 208 रन की पार्टनरशिप की।

अय्यर ने वनडे करियर का चौथा शतक पूरा किया। उन्होंने 10 चौके और 5 धमाकेदार छक्के जड़ते हुए 94 गेंदों में 128 रन मारे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ने 64 बॉल में 102 रनों की पारी खेल 7वां वनडे शतक पूरा किया। राहुल के बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के निकले।

डच टीम की तरफ से बास डिलिडे ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए। पॉल वेन मीकरन और रोएलोफ़ वेंडर मर्वे को एक-एक विकेट मिला।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर