अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है। इतना ही नहीं चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी 3-1 से भारत के नाम हो गई है। चलिए एक गौर करते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पॉइंट्स टेबल पर।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल पॉइंट्स टेबल
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड ने टॉप-2 स्थानों पर कब्जा कर लिया है। अब दोनों टीमों के बीच 18 जून को लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम ने 520 पॉइंट्स और 72.2 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर ये सफर समाप्त किया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान टीम इंडिया ने 17 टेस्ट खेले। जिसमें से उनको 12 मैचों में जीत मिली। जबकि 4 टेस्ट में हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं एक टेस्ट ड्रॉ रहा। दूसरे पायदान पर न्यूजीलैंड टीम ने कब्जा जमाया। न्यूजीलैंड ने 11 टेस्ट मैचों में से 7 जीते और 4 टेस्ट गंवा दिए। उनके खाते में 420 पॉइंट्स के अलावा 70.0 प्रतिशत अंक हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के पहले तक ऑस्ट्रेलिया भी न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल की रेस में बना हुआ था। लेकिन भारत की शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गया। उन्होंने 332 पॉइंट्स और 69.2 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड 442 अंक और 61.4 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ नंबर 4 बना हुआ है।
वेस्टइंडीज और श्रीलंका के मैच शेष
भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली दोनों टीमें मिल चुकी हैं। लेकिन अभी भी टेस्ट चैंपियनशिप के 2 टेस्ट खेले जाने और शेष हैं। ये दोनों टेस्ट वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच एंटिगा के नॉर्थ साउंड में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 21 मार्च से 25 मार्च और दूसरा टेस्ट 29 मार्च से 2 अप्रैल तक खेला जाएगा। इसके बाद 18 जून से 22 जून तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आयोजित होगा।